लखनऊ, उत्तर प्रदेश एटीएस के संग मुठभेड़ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के पिता मोहम्मद सरताज ने कहा कि आतंक का कोई मजहब नहीं है। उन्होंने कहा कि मोबाइल और वॉट्सऐप सरीखे तकनीक के नए साधनों से लोग बिगड़ रहे हैं। अपने बेटे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसका बीते ढाई-तीन महीने में हीं ब्रेन वॉश हुआ था।
उन्होंने कहा कि वह घर से सारा सामान लेकर गया था और जाते-जाते कह रहा था कि अब कभी वापस नहीं लौटेगा। सरताज एक टीवी चैनल से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
अन्य युवक दानिश, इमरान और फैसल उनके ही परिवार के हैं,जिन्हें हिरासत मे लिया गया है। वह बोले कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लडक़ों का इस प्रकार से ब्रेन वॉश हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह लोग मोबाइल पर गाने सुनते थे, लेकिन कभी यह नहीं लगा कि वह भटक रहे है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सलाम किए जाने पर कहा, उन्होंने कहा कि वह उनके शुक्रगुजार हैं। उन्हें धन्यवाद देते हैं क्योंकि वह उन जैसे व्यक्ति को सलाम करते हैं।