वॉशिंगटन, अमेरिकी प्रांत कैंजस के गवर्नर सैन ब्राउनबैक ने कहा कि उनके राज्य में नफरत और असहिष्णुता के लिए कोई जगह नहीं है। यह बात उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कही है। यह पत्र पिछले महीने भारतीय नागरिकों के खिलाफ हुई हिंसा के संदर्भ में लिखा गया है। उन्होंने इस पर ‘गहरा अफसोस’ जताया है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने अमेरिकी नौसेना के पूर्व जवान एडम प्यूरिंटन ने गोलीबारी की थी, जिसमें 32 साल के भारतीय सॉफ्टवेयर इंजिनियर श्रीनिवास कुचिबोतला की मौत हो गई थी और आलोक मदसानी नामक भारतीय घायल हो गया था। ब्राउनबैक ने कहा कि ‘कैंजस प्रांत के गवर्नर के तौर पर मैं श्रीनिवास कुचिबोतला और आलोक मदसानी के खिलाफ अंजाम दी गई हिंसा की भयावह घटना को लेकर गहरा दुख और अफसोस प्रकट करना चाहता हूं। कैंजस के लोग भी मेरे साथ स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लिए हमें जो दुख हुआ है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’