भोपाल, राज्य शासन ने उप संचालक, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मुरैना विजय चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। चौरसिया के विरूद्ध तत्कालीन सहायक भूमि संरक्षक अधिकारी खरगोन के रूप में ग्राम पंचायत देवली जिला खरगोन में वर्ष 2012 में परलोकेशन टैंक निर्माण में फर्जी खाते खुलवाकर शासकीय राशि के अपवंचन करने की गंभीर अनियमितता प्रथम दृष्टया सही पायी गई है।