बेंगलुरु,भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 75 रनों से शानदार जीत हासिंल कर ली है. भारत की जीत के रविचंद्रन आश्विन और चेतेश्वर पुजारा हीरो रहे आश्विन ने 6 विकेट लिए तो पुजारा ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 112 बनाकर 36 वें ओवर में सिमट गए ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 12 रनों पर ही गए उसकी और से केवल कप्तान स्मिथ ही 28 रन बनाकर कुछ समय के लिए टिक सके. इस प्रकार अब सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 -1 से बराबर हो गए हैं. भारत की और से आश्विन के अलावा उमेश यादव ने दो और इशांत तथा रविन्द्र जडेजा ने एक -एक विकेट लिए के एल राहुल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने मैच की दोनों पारियों में शानदार बेटिंग की थी.