पेरिस, फ्रांस में रिजॉर्ट के पास हिमस्खलन से कई स्कीअर्स के बर्फ में दब जाने की आशंका जताई जा रही है। जब बर्फबारी हुई तब स्कीअर्स स्कीइंगि कर रहे थे जिससे उन्हें भयावह स्थिति का अंदाजा नहीं पड़ा। अब काफी सारे लोगों के बर्फ में दब जाने की बात सामने आ रही है। विजिबिलिटी कम होने से राहत और बचाव के काम तेज गति से नहीं किए जा पा रहे हैं।
बर्फबारी के बाद से रिजॉर्ट बंद है। गौरतलब है पिछली बर्फबारी में भी 4 लोगों की मौत इसी रिजार्ट में हुई थी। स्कीइंग सीजन के चलते कम से कम 7 लोग अपनी जान गंवा चुके है। हालांकि इस बार हिमस्खलन की 24 घटनाऐं ही हुई हैं,लेकिन पिछले सीजन में कम से कम 45 घटनाओं में 21 लोगों की जान गई थी। इस बीच फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि टिग्रेस के रिजार्ट में हिमस्खलन के बाद कोई मौत नहीं हुई है,कोहरे की वजह से बचाव कार्य में व्यवधान आ रहा था पर हेलीकाप्टर से भेजे गए लोगों और वहां के श्रमिकों के सहयोग से स्थिति पर काबू पाया जा सका है।