नई दिल्ली, केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने साफ किया है कि अब देश के सभी रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, होटलों एवं मॉल्स में मिनरल वाटर मिलेगा एक ही कीमत पर दिया जाएगा।
मंत्रालय ने अलग-अलग स्थानों पर दिए जा रहे अलग-अलग दामों की शिकायत आने के बाद एैसा अहम फैसला लिया है।
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी जारी की गई है। ट्वीट में उन्होंने कहा, उपभोक्ता फोरम में बोतलबंद पानी की कीमत संबंधी शिकायत बहुत थी कंपनियों द्वारा अलग प्रिंट रेट दर्ज करने से मंत्रालय द्वारा जवाब मांगा गया है।