मुंबई, एक अप्रैल से भारतीय स्टेट बैंक बचत खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की सीमा को कई गुना बढ़ा रहा है। इससे बैंक के करीब 31 करोड़ खाता धारक प्रभावित होंगे। उसके फैसले का असर पीएम जन-धन योजना वाले खातों पर नहीं पड़ेगा।
एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने साफ किया है कि जन-धन खातों के साथ ही बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस का फार्मूला लागू नहीं होगा। वित्तीय समावेशन वाले खाते पर भी यह नियम लागू नहीं होगा।
अरुंधति का कहना है कि नए नियमों को नहीं जानने वाले ही भ्रम फैला रहे हैं। गौरतलब है जुलाई 2012 में एसबीआई ने मिनिमम बैलेंस रखने का फार्मूला हटा लिया था जिसे अब फिर से एक अप्रैल से लागू किया जा रहा है।