सीहोर, राजस्व एवं जिला खाद्य विभाग ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में होटलों, टी-स्टाल, और ढाबों पर इस्तेमाल किए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडर पकडऩे का अभियान चलाया। जिसमें 57 गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग पता चला। उनके विरुद्ध प्रकरण बनाए गए हैं। सभी गैस सिलेंडर जब्त कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
दल ने न्यू बस स्टैंड स्थित विजय होटल, ब्रह्मपुरी स्थित हरिसिंह टी-स्टाल, लुनिया चौराहा कुबेर रेस्टोरेंट, सागर रेस्टोरेंट, विजय रेस्टोरेंट व कश्मीरी ढाबा पर छापा मारा था। तहसीलदार का कहना है कि जप्त किए गए सिलेंडरों में कहीं पूरे भरे हुए तो कुछ आधे खाली जप्त किए हैं.
इधर,अनुविभागीय अधिकारी राजकुमार खत्री ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने पर कार्रवाई जारी रखी जाएगी।