इंदौर, अवैध और नकली अंग्रेजी शराब का भण्डारण कर उसकी बिक्री के फरार आरोपी प्रदीप नीमा को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके पहले आबकारी विभाग गीताभवन क्षेत्र स्थित उसके ठिकानों पर छापा मारा था। जिसमें नकली शराब और खाली बोतलों जब्त की थी।
इसकी भनक के बाद से ही नीमा फरार था।
उसके मुम्बई से बस द्वारा इंदौर वापस आने की सूचना पर पुलिस ने उसे बस से उतरते ही बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया। अब उसका पुलिस रिमांड मांगा गया है।