सिलवानी, बीता दिन हादसों भरा रहा इसमें तीन लोगों की जान गई। पहला हादसा चीचोली गांब से डुंगरिया भेरो गांब के मोड़ पर दूसरा स्टेट हाईवे 44 पर तहसील मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर तेंदोनी नदी के पास और तीसरा सिलवानी के नूरपुरा वार्ड में हुआ।
इसमें बाईक सवार बालमुकुद रघुवंशी पिता कोदूलाल कि स्टेट हाईवे 44 पर स्थित चीचोली गांब से डुगंरियां भेरों की गांव के मोड़ पर और हाईवे 44 पर ही तेंदोनी नदी के पास गाडरवारा जा रहा ट्रक पलट गया जिससे ट्रक के नीचे दबने से चालक सुनील सेन पिता कड़ोरी लाल जिला सागर की मौत हो गई। जबकि तीसरी मौत करंट लगने से हुई, सिलवानी के नूरपुरा वार्ड के निवासी इरशाद खां पिता निजामत खां 50 साल खेत में सिचाई कार्य के लिए तार से कार्य कर रहा था तभी अचानक ही करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।