नई दिल्ली, केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों के साथ ही 58 लाख पेंशनधारियों को केंद्र सरकार होली का तोहफा देने जा रही है,उनके महंगाई भत्ते में सरकार इसी महीने 2 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने जा रही है। हालांकि,मजदूर इससे खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि इससे उन्हें शायद ही कोई राहत मिलेगी।
दरअसल, केंद्र मजदूर सगठनों को 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बात पर सहमति दे चुका है,
जिसे 1 जनवरी, 2017 से लागू करना है। मजदूर संगठनों का कहना है कि लेबर ब्यूरो और कृषि मंत्रालय की तरफ से वस्तुओं के दामों में वृद्वि का जो आंकलन किया जाता है,वही बढऩे वाली दर को देखते हुए काफी कम है। वह मांग कर रहे हैं कि डीए बढ़ाने के लिए 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2017 के बीच औसत दर लागू की जाना चाहिए। पिछले साल ही 1 जुलाई, 2016 से 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा है, इससे डीए में 2 प्रतिशत की वृद्धि ही होगी।