वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की शनिवार को वाराणसी में धूम रही। वह बकरीब साढ़े तीन घंटे तक बनारस में रहे। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से शुरु हुआ उनका रोड़ शो काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए कालभैरव मंदिर तक पहुंच कर खत्म हुआ।
करीब अस्सी मोहल्लों से होकर उनका काफिला गुजरा। प्रधानमंत्री ने टाप खुली कार से रोड़ शो किया।
रोड शो खत्म कर प्रधानमंत्री जौनपुर क लिए रवाना हुए जहां से लौट कर वह शाम के समय वाराणसी में बड़ी रली को संबोधित करने वाले हैं। रोड शो के दौरान रास्ते भर में मोदी-मोदी सुनाई दिया तो,कहीं-कहीं हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे गूंजते रहे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला जब ज्ञान वापी क्रासिंग के सामने से गुजर रहा था,तब रजिया बेगम मस्जिद पर लगे कांग्रेस-सपा के बैनर को हटाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी
शुरू कर दी,उधर, मोदी के रोड शो के बीच बुलानाला में भाजपा और सपा समर्थक भिड़ गए
कहीं-कहीं मोदी के रोड शो में कांग्रेस का झंडा भी लहराता दिखा।