नई दिल्ली, कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिय़ा पर वायरल उसके फुटेज को फर्जी करार दिया है। फुटेज में वह दोस्तों के संग वाहन में नाचते -गाते हुए दिख रही लडक़ी वह नहीं है। गुरमेहर ने उसने वीडियो में दिखाई लडक़ी को बदनाम करने के प्रयासों की भी निंदा की है। उसने लिखा, वीडियो उसका हो या न हो. क्या उसे इस तरह दिखाना ठीक है।
उसने स्वच्छ विचार हैशटैग कर ट्विटर पर लिखा कि कार में जो लडक़ी दिख रही है वह मैं नहीं हूं। गौरतलब है गुरमेहर से पहले उसकी मां राजङ्क्षवदर भी वीडियो को फर्जी कह चुकी हैं। उन्होंने कहा उनके पास दोस्तों के फोन आ रहे हैं। लेकिन उनसे मैं कह रही हूं कि वीडियो में दिख रही लडक़ी उनकी बेटी नहीं है।