मुंबई, बीएमसी की सत्ता को लेकर पिछले दिनों चली खींचतान का अब समाधान हो गया दिखाई दे रहा है। क्योंकि भाजपा ने तय किया है कि वह महापौर और उप महापौर के लिए अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान शनिवार को किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद विपक्ष में नहीं बैठेंगे। शिवसेना को समर्थन के ऐलान के बाद उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के मामले पर वह अभी भी कायम है, जहां सही लगेगा वहां शिवसेना का विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे। इधर,विश्वनाथ महादेश्वर बीएमसी में महापौर और हरेश्वर वर्लिकर उप महापौर के लिए शिवसेना प्रत्याशी बनाए गए हैं। फडणवीस का कहना है, मुंबई के फायदे के लिए यह निर्णय लिया गया है।