इंदौर,सिमी का प्रभाव क्षेत्र माने जाने वाले मालवांचल की दो प्रमुख जेलों इंदौर और बुरहानपुर को जल्दी ही हाईटेक कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी जेल महानिदेशक संजय चौधरी ने शनिवार को इंदौर में दी है।
चौधरी रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के कार्यक्रमम में शिरकत करने आए थे। उन्होंने बताया कि दोनों जेलों को हाईटेक करने की सरकार ने स्वीकृत प्रदान कर दी है। चौधरी ने जेल सुरक्षा को दुरस्त करने संबंधी पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा की जेल प्रहरियों को आने वाले दिनों में कमांडो ट्रेनिंग भी दिया जाएगी। चौधरी ने इंदौर के सांवेर में एक जेल बनाये जाने की योजना की जानकारी भी दी। चौधरी प्रशिणार्थी जेल प्रहरियों से भी मिले।उनका कहना था जेल प्रहरी ट्रेनिंग की आग में तपने से अब पत्थर के समान बन गए है। जिसका फायदा जेल विभाग को मिलना तय है।