नई दिल्ली, विश्व प्रसिद्व धर्मगुरू दलाई लामा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर आएंगे। इस संबंध में भारत ने चीन की आपत्ति को दरकिनार कर दिया है। भारत ने कहा कि दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पूरी तरह से धार्मिक है,जिसे किसी भी हाल में टाला नहीं जा सकता।
क्योंकि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और देश के किसी हिस्से में उन्हें जाने से नहीं रोका जा सकता है। इधर,चीन ने भारत के इस कदम को भडक़ाऊ कहा है। उसका कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आएगी।
गौरतलब है कि चीन अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताते हुए अपना दावा जताता रहा है। समय-समय पर भारतीय नेताओं और विदेशी प्रतिनिधियों की अरुणाचल यात्रा का विरोध करता रहा है।