पिपरिया,मध्यप्रदेश के प्रसिद्व पर्यटक स्थल पचमढ़ी जाने के प्रवेश द्वार पिपरिया का शासकीय अस्पताल इन दिनों बदहाली का शिकार हो गया है। यहां स्वीपर के न होने से पोस्टमार्टम कर शव परीक्षण करने का काम ही नहीं हो पा रहा है। बुधवार को भी दो मौतों से संबंधित पोस्टमार्डम नही हो सके। जिससे मृतकों के परिजनों को भारी मुसीबतों का समाना करना पड़ रहा है।
हालांकि बीएमओ व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। लेकिन स्वीपर न होने से पोस्टमार्टम हो ही नही सका।
क्या है मामला
सरकारी अस्पताल मे एक ही स्थाई स्वीपर है,और दूसरा रोगी कल्याण समिति का स्वीपर है, स्थाई स्वीपर छुट्टी पर चला गया .वही रोकस का स्वीपर भी अन्यंत्र चला गया जिससे सोनतलाई में ट्रेन से गिरे 30-32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पोस्टमार्डम हेतु दोपहर से जीआरपी पुलिस इंतजार करती रही.
वही शाम को शास्त्रीवार्ड निवासी मुस्कान की फांसी लगाने से मौत होने के बाद दो-दो शव पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय मे रखे रहे परंतु स्वीपर के अभाव मे पोस्टमार्डम नही हो सका.बीएमओ डा. एके अग्रवाल, डा. सुनील नागर उपस्थित रहे।