इंदौर, केंद्र ने 8 नवम्बर को नोटबंदी का निर्णय लिया था। लेकिन उसके ढाई माह पहले से ही 2000 के नोट छपने लगे थे.परन्तु 500 का नोट नोटबंदी की घोषणा के पंद्रह दिन बाद से छपना शुरू हो सका था।
नीमच के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ की ओर से सूचना के अधिकार में लगाई गई याचिका पर दिए गए जबाव में इस बात का पता चला है।
गौड़ ने बताया कि सूचना के अधिकार में उनके आवेदन पर भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड ने जवाब में यह जानकारी दी है. यह कारखाना बेंगलुरु में स्थित है। इसी इकाई में 2000 के नए नोटों की छपाई का पहला चरण 22 अगस्त 2016 से शुरू हुआ था। जबकि 500 के नए नोट की छपाई का पहला चरण 23 नवंबर 2016 शुरू हुआ था।