भोपाल,मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया आज बुधवार को विधानसभा में अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य का वार्षिक बजट प्रस्तुत करेंगे। बजट पौने दो लाख करोड़ रूपयों का है। बजट सबेरे 11 बजे विधानसभा में पेश किया जा रहा है। प्रदेश के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की घोषणा भी संभव है।
इसके पहले वित्त मंत्री मलैया ने मंगलवार को बजट से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। आज सुबह ग्यारह बजे सदन में वह बजट भाषण शुरु करेंगे. जीएसटी लागू करने की पहल का असर भी इस बजट पर दिखाई देगा इसकी पूरी संभावना है. इसके अलावा राज्य की विभिन्न प्राथमिकताओं के साथ सडक और ङ्क्षसचाई परियोजनाओं और नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान होने वाली घोषणाओं के अनुरूप इस बजट में प्रावधान किए जाने की संभावना जताई गई है। उम्मीद है कि नर्मदा संरक्षण के लिए 16 जिलों में सीवेज नेटवर्क व ट्रीटमेंट के लिए 1500 करोड़ रूपए का बजट में प्रावधान किया जाएगा। संभव है कि अब तक सीएम द्वारा की जाती रही कई महत्वपूर्ण घोषणाओं को इस बजट में शामिल किया जाए,इसमें पांच रूपए पर सभी संभागीय मुख्यालयों पर भरपेट भोजन देना सबसे महत्वपूर्ण घोषणा रही है।