संभाग मुख्यालय पर उत्कृष्टता संस्थान खुलेगा

भोपाल,उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि सभी संभाग मुख्यालय पर एक उत्कृष्टता संस्थान खोला जायेगा। पवैया उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला का शुभारंभ कर रहे थे। दो दिवसीय मेला उच्च शिक्षा विभाग की स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना में लगाया गया है।
मंत्री पवैया ने कहा कि सभी कॉलेज में जल्द ही वोकेशनल पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे। इसके जरिये युवाओं को रोजगार देने वाली शिक्षा का उदय होगा। पवैया ने कहा कि अब परम्परागत डिग्री से काम नहीं चलेगा। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, स्पर्धा की दौड़ में युवाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि पहले कॅरियर मार्गदर्शन मिलने में असुविधा होती थी। योजना के जरिये आज युवाओं को सही मार्गदर्शन की राह खुल गई है।
उच्च शिक्षा मंत्री पवैया ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रयास पर ध्यान देना चाहिये। परिणाम अपने आप अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि आत्म-विश्वास से भरपूर व्यक्तित्व से निराशा हमेशा दूर रहती है। उन्होंने विद्यार्थियों को नकारात्मकता से दूर रहने की समझाईश दी। पवैया ने कहा कि युवाओं में देश के लिये कुछ कर गुजरने के अरमान होना चाहिये। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन की सफलता के सूत्र के लिये स्वामी विवेकानन्द को पढऩे की सलाह दी। पवैया ने संस्थान में सेमीनार हाल की पूर्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान को और प्रोन्नत करने के भी प्रयास किये जायेंगे। श्री पवैया ने उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *