भोपाल, श्रीमती लता वानखेड़े की अध्यक्षता में आज हुई राज्य महिला आयोग की नीतिगत बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। आयोग ने निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए साल भर में 50 प्रतिशत से अधिक प्रसूति आपरेशन पर होने पर सतत निगरानी रखने और जाँच कराने की अनुशंसा की है। बैठक में आयोग की सदस्य श्रीमती गंगा उईके, श्रीमती अंजू सिंह बघेल, श्रीमती प्रमिला बाजपेयी, श्रीमती संध्या राय और श्रीमती सूर्या चौहान भी मौजूद थी।
श्रीमती वानखेड़े ने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों के जच्चा-बच्चा वार्ड में सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करे। चिकित्सक और नर्स मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करे।
आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग से प्रदेश के सभी बालिका विद्यालयों में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने, बालिक-बालिका के लिये अलग-अलग टायलेट बनाने, प्रत्येक स्कूल में ‘आंतरिक परिवार समिति बनाने और इसकी जानकारी प्रत्येक छात्रा को देने की अनुशंसा की। श्रीमती वानखेड़े ने कहा कि समिति का गठन 3 माह में कर सूचित करें।