नई दिल्ली, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का परोल 17 अप्रैल तक बढ़ गया है।
शीर्ष अदालत ने उन्हें 7 अप्रैल तक 5,092.6 करोड़ रुपए जमा करने की हिदायत दी है। सहारा को 13 संपत्तियों को बेचने की अनुमति भी मिल गई है।
गौरतलब है कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को मुंबई स्थित ऐम्बी वैली टाउनशिप प्रॉजेक्ट को जब्त करने का आदेश दिया था। ऐम्बी वैली प्रॉजेक्ट बकाया वसूली तक सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगा और वसूली के बाद समूह को सौंप दिया जाएगा। तिहाड़ जेल में 2 साल बिताने के बाद सुब्रत रॉय पिछले साल मई में तब बाहर आ पाए थे, जब उनकी मां का निधन हो गया था। उनका परोल इस शर्त पर बढ़ाया गया था कि वह निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए समय-समय पर सेबी के पास रकम जमा कराते रहेंगे।