नसरुल्लागंज,राजधानी भोपाल के समीपस्थ सीहोर जिले के ग्राम लाडक़ुई में मंगलवार सबेरे एक हृदय विदारक दुर्घटना में एक व्यक्ति गंगाकिशन बलदेव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका 24 साल का बेटा नीलम कुमार एवं 12 वर्षीय बालिका ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब बाइक सवार पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर अपने गांव जा रहे थे, तभी अनियंत्रित गति से जा रहे डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए रौंद डाला. क्रोधित ग्रामीणों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर लाडक़ुई क्षेत्र में शोक का वातावरण हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध कार्यवाही की है लेकिन वह फरार बताया जाता है।