सीहोर. पुराने जिला पंचायत के रिकार्ड रूम में आग लग जाने से जिला पंचायत का 20 साल पुराना रिकार्ड जल कर खाक नष्ट हो गया है. आग पर दमकल भारी मशक्कत के बाद नियंत्रित कर सकीं। पर वी भी रिकार्ड का नहीं बचा सकी।
जिला पंचायत के स्टोर प्रभारी की तरफ से कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है। आग के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है।
हालांकि पंचायत कार्यालय लए भवन में आ चुका है,लेकिन 20 साल पुराना रिकार्ड पुराने भवन के पास में ही बने स्टोर रूम में रखा था। आग में स्वाहा हुई फाइलों में योजनाओं की फाइलें, नोट सीट, शासकीय आदेश पत्र, प्रचार सामग्री,प्लास्टिक का सामान शामिल है। पता चला ह कि विगत चार साल में लाखों रुपए खर्च कर प्रचार समाग्री सहित सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के पत्रक छपवाए गए थे,वह भी आग लगने से नष्ट हो गए हैं।