भोपाल, स्टार्ट अप्स को अपनी सोच को फ्यूचर में रखते हुए काम करना चाहिए। काम अपने दम पर शुरू करना चाहिए न कि यह सोचकर नहीं कि पैसा तो बाहर से मिल ही जाएगा। परिवार और रिश्तेदार ही शुरूआत में आपको एंटरप्रेन्यर बनने के प्रति डिस्करेज करते हैं। एक अच्छा मेंटर जीपीएस की तरह होता है जो हमें अजनबी शहर में रास्ते दिखाते हुए मंजिल तक पहुंचा देता है। यदि क्रेडिबिलिटी बनाएंगे तो आपको अपने कारोबार के लिए फण्डिंग प्राप्त करने में आसानी होगी। टेक्नालाजी आज के कारोबार की जरूरत है, सफल होने इसे सीखना और अपनाना जरूरी है।
कुछ ऐसे ही काम की बातें आज होटल लेक व्यू अशोक में पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित स्टार्ट अप स्मार्ट क्लास में नए एंटरप्रेन्यर्स को जानने समझने को मिलीं। इस स्मार्ट क्लास को पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स नईदिल्ली के स्टार्ट अप कोचिंग एण्ड मेंटरिंग सेल प्रमुख डॉ. जतिन्दर सिंह पीएचडी चैम्बर के को-चेयरमेन इनोवेशन कमेटी, वीके मिश्रा, मध्यप्रदेश वेंचर फायनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. संदीप कडवे, मैनिट, भोपाल स्टार्ट अप सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. अरविन्द कुमार तथा उद्यमी प्रदीप करमबेलकर सहित कुछ सफल स्टार्ट अप्स प्रमुखों ने संबोधित किया। इस अवसर पर पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने यंग एंटरप्रेन्यर्स के लिए ‘चलो स्टार्ट करें‘ वेबसाइट तथा निशुल्क गायडेंस सर्विस आरंभ करने की भी घोषणा की। पीएचडी चैम्बर मध्यप्रदेश के रीजनल डायरेक्टर आरजी द्विवेदी ने इस स्मार्ट क्लास का संचालन किया।