नई दिल्ली, रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।उसने वेलकम ऑफर और न्यू इयर फ्री ऑफर से तहलका मचाश था। अब जबकि जियो ने साफ किया है कि वह अप्रैल से ग्राहकों से सेवाओं के लिए चार्ज वसूलेगा तो यह माना जा रहा है कि इसके चलते जियो के ग्राहक कम हो सकते हैं।जियो प्राइम चुनने वाले ग्राहकों को 99 रुपए में वन टाइम फीस और मासिक 303 रुपए की फीस देनी होगी। इसके बाद सभी सेवाएं मुफ्त होंगी. समझा जा रहा है कि शुल्क शुरू कर देने और सर्विस में सुधार न होने से अप्रैल के बाद जियो के सामने आधे ग्राहक खोने का खतरा मंडऱा रहा है।उधर, टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 345 रुपये में 28 दिन के लिए 1 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर पेश किया है। इसके अलावा 1,495 रुपये के पैकेज में 90 दिनों के लिए 30 जीबी डेटा ऑफर किया है. दूसरी तरफ दूसरे नंबर की कंपनी वोडाफोन ने 349 रुपये में 28 दिन के लिए 1 जीबी 4 जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर पेश किया है। इससे भी बाजार में प्रतिस्पर्धा गजब की बनी रहेगी।