भोपाल राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पद-स्थापना के पूर्व आदेशों में संशोधन किया है। आयुक्त गृह निर्माण और अधोसंरचना विकास मण्डल और आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण नीतेश कुमार व्यास के आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण बनाते हुए आयुक्त मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल एवं अधोसंरचना विकास मण्डल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस पद को सचिव संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक़ प्राधिकरण श्री विवेक पोरवाल के आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण पदस्थ किया गया है। पोरवाल के कार्यभार ग्रहण करने पर प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम फैज अहमद किदवई आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।