उज्जैन, पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने इंदौर में बताया कि रतलाम मंडल के जावद रोड और निम्बाहेडा खंड के बीच मेगा ब्लाक के चलते दो एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त की गई है। जबकि एक ट्रेन विलंब से चलेगी.
प्रवक्ता के अनुसार 27 फरवरी को मेगा ब्लाक के कारण ट्रेन संख्या 29019 और 29020 मेरठ सिटी मंदसौर ङ्क्षलक एक्सप्रेस को मंदसौर से चित्तौडगढ एवं चित्तौडगढ से मंदसौर स्टेशन मध्य निरस्त कर दिया गया है. साथ ही ट्रेन संख्या 19654 अजमेर रतलाम एक्सप्रेस को चित्तौडगढ नीमच के मध्य एक घंटे विलंब से चलाने का निर्णय लिया गया है.