Lucknow,उत्तरप्रदेश में अगले चरण में वोट 27 फरवरी को डाले जाएंगे। इसमें 52 सीटों पर मतदान होगा मतदान, से पहले रविवार को नेपाल से सटे इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इस चरण में 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें से पांच जिलों की सीमाएं पड़ोसी देश से सटी हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूले रहे हैं। क्योंकि खुफिया रिपोर्ट में आईएसआईएस और लश्कर तैय्यबा जैसे आतंकी संगठन चुनावी रैलियों पर हमला कर सकते हैं।
ख्फिया सूचनाओं में बताया गया है कि आतंकी हमला करने के लिए रॉकेट लांचर और विस्फोटकों वाले वाहनों का उपयोग कर सकते हैं.
इधर,सोमवार को नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में भी वोट डाले जाएंगे यहां सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति का कांग्रेस की अमिता सिंह और भाजपा की गरिमा सिंह से मुकाबला है। ये दोनों कांग्रेस नेता संजय सिंह की पत्नियां हैं। इस लिए यहां पर रानी बनाम रानी का दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।