भोपाल,राजधानी भोपाल में स्थित रेलवे की कोच फैक्ट्री में तैयार किए गए जनरल कोच से बनकर माडल कोच तैयार हो गए हैं. इनका पहला ट्रायल रन हबीबगंज और बरखेड़ा स्टेशनों के बीच सफल रहा है. अब इन्हें मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर हबीबगंज से संभावित खजुराहो की ट्रेन में या फिर ललितपुर -खजुराहो के बीच की ट्रेन में लगाया जाएगा.
कोच फैक्ट्री में इस तरह के 15 जनरल कोच को माडल कोच में परिवर्तित कर बनाया गया हैं. जिसमें चेयरकार के कोच तीन लेवल के गद्दीदार बनाए गए हैं,जोकि शताब्दी ट्रेनों के कोच की तर्ज पर बने हैं.