मुंबई, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने शनिवार को कहा कि बोर्ड किसी भी तरह मीडिया के दबाव में नहीं आएगा और फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को सर्टिफिकेट देने के दबाव में नहीं आएगा.
इस पर सेंसर बोर्ड अध्यक्ष की यह पहली प्रतिक्रिया है.उन्होंने कहा कि फिल्म का सर्टिफिकेशन जरूरी है और उसक ो लेकर उठने वाली बातें सही नहीं हैं. सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड की आलोचना हो रही है. जबकि अधिकांश बालीवुड फिल्म के पक्ष में खड़ा दिख रहा है.उन्होंने कहा बोर्ड को कुछ गाइडलाइन्स पर ही काम करना होता है तभी फिल्म को सर्टिफिकेट मिलता है,उसे देखने की जिम्मेदारी बोर्ड की है.