भोपाल, शनिवार से सेंट्रल लाइब्रेरी में तीन दिवसीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
स्मृति पुस्तक मेले का आयोजन शुरू हुआ. जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित साहित्य एवं पुस्तकों को प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए रखा गया है. इसमें लगभग 14 प्रकाशकों ने अपने साहित्य प्रदर्शन हेतु रखे जिसमें बी.एन.बी.,स्पीडी, गाईडर, मैक्ग्राहिल्स, आई.ई.एस., अरिहंत, अरूणोदय, प्रतियोगिता किरन, हिन्दी ग्रन्थ अकादमी आदि प्रमुख हैं. क्योंकि साहित्य एवं पुस्तके सीधे प्रकाशकों द्वारा बिक्री किये जा रहे हैं,लिहाजा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त एक ही स्थान पर प्रतियोगियों को सभी प्रकाशकों के प्रकाशन उपलब्ध हो रहे हैं.