भोपाल, मप्र में पहली बार हेरिटेज पर्यटन तथा बुंदेलखण्ड क्षेत्र की संस्कृति, कला और शिल्पकारी को बढावा देने के लिए गो हेरिटेज रन खजुराहो का आयोजन 26 फरवरी को खजुराहो में किया जा रहा है. खजुराहो नृत्य महोत्सव के आखिरी दिन गो हेरिटेज रन प्रात: 6 बजे से शुरू की जायेंगी. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस मैराथान फन रन में दिल्ली, बंगलूरू तथा हैदराबाद के साथ भोपाल रनर्स तथा खजुराहो, राजनगर और छतरपुर के स्थानीय लोग शामिल होगें.
फन रन टू एक्सप्लोर
गो हेरिटेज रन का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के एतिहासिक विरासत के सक्रिय अन्वेषण को बढावा देना है. इस मैराथान रन की रूप-रेखा इस तरह तैयार की गई हैं कि खजुराहो और आस-पास के सभी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों को सम्मिलित किया गया है प्रतिभागी फन रन के दौरान इन रमणीय स्थलों का अपने परिवारजनों तथा दोस्तों के साथ फोटो भी ले सकते है.
गो हेरिटेज रन-रूट
गो हेरिटेज रन-खजुराहो की दूरी 5, 10 तथा 21 कि.मी. तय की गई है। जो चौसंठ योगिनी मंदिर से शुरू होकर वापस उसी स्थल पर खत्म होगी.