वॉशिंगटन,भारत के हैदराबाद में रहने वाले 32 साल के इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला का कोई कसूर नहीं था,लेकिन अमेरिका में ट्ंप सरकार के आने से बढ़ रहे नस्लवाद का वह शिकार हो गए. उन्हें 51 साल के रिटायर्ड नौसैनिक ने बार में यह कहत हुए गोली मार दी कि निकल जाओ मेरे देश से.
श्रीनिवास अपने दोस्त आलोक मदसानी के करनास शहर में काम के बाद एक बार में साथ बैठे हुए थे.तभी उन पर और उनके साथी पर गोली चलाई गई. श्रीनिवास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि आलोक घायल है,उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दोनों का बीच-बचाव करने आए 24 साल के ईयान ग्रिलोट पर भी पूर्व नौसैनिक ने गोली चला दी उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर दोनों भारतीयों को मिडल ईस्टर्न कहकर बुला रहा था, गोलियां चलाने से पहले उसने निकल जाओ मेरे देश से कहते हुए खूब चिल्लाया था.