रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल पहुंचकर न्यू सर्किट हाउस के नजदीक हुए भवन हादसे में घायल मजदूरों से मुलाकात की. डॉ. सिंह ने घायलों के पास जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों को सभी घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों के परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक घायल के इलाज के लिए 25 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा- इस दुर्घटना की दण्डाधिकारी जांच कराई जाएगी, साथ ही लोक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारियों का दल भी हादसे की जांच करेगा. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस हादसे को ध्यान में रखकर प्रदेश में चल रहे सभी निर्माण कार्यों में अधिकारियों को मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. डॉ. सिंह ने कहा है कि इस प्रकार के निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को हेलमेट आदि बचाव के सभी जरूरी उपकरण दिए जाने चाहिए. साथ ही भवन निर्माण में तकनीकी सुरक्षा नियमों का भी पालन सुनिश्चित होना चाहिए. इस मौके पर राज्यसभा के सांसद श्रीमती छाया वर्मा, जनसम्पर्क सचिव संतोष मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के सचिव सुबोध सिंह, रायपुर कलेक्टर ओ.पी. चौधरी, पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.