उज्जैन,महाशिव रात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर उज्जैन में दर्शन करने आई प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री उमा भारती के मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश को लेकर विवाद गहराने लगा है. कंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवरात्रि के मौके पर हर संन्यासी को शिवलिंग पर जल चढ़ाने का अधिकार होता है. क्योंकि मैं भी स्वयं एक दीक्षित संन्यासी हूं लिहाजा अखाड़े के महंत तथा पुरोहित वर्ग अनुमति देता है,तो उन्हें भी जल चढ़ाने का अधिकार है.बाद में उन्होंने बयान जारी कर कहा कि आज का दिन हमारे ही अधिकार का होता है. उन्होंने बताया कि वह एक दिन पहले उदासीन अखाड़े के महंत प्रकाश पुरी की अनुमति लेकर ही उज्जैन जल चढ़ाने आई थी. उन्होंने कहा कि कुछ पुजारियों और उपस्थित जनसमुदाय की ओर से कुछ असुविधाओं का जिक्र उनस किया गया है,जिस वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाएंगी. उनहोंने कहा शिवराज परम शिव भक्त और संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं. इस लिए उन्हें उम्मीद है कि वह इसे जरूर सुनेंगे.