इंदौर,इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित आल इंडिय़ा नेशनल रैंकिंग चैम्पियनशिप सीरीज में जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल में मध्यप्रदेश के नीलगरूड ने बालक वर्ग 16 साल तक में और आयुष्मान अरणरिया ने बालक वर्ग 14 साल तक में दोहरा खिताब जीत लिया है.स्पर्धा का समापन लनी सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें ट्स्ट्ी अनिल धूपर भी मौजूद रहे.
उधर,बालिका वर्ग में तेलंगाना की तनुष्ठिा रेडड़ी और ऋचा भोंसले विजेता रही.