भोपाल,लम्बे इंतजार के बाद पहले भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके पूर्व मंत्री अजय सिंह को राहुल को पार्टी आलाकमान ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी सौंपी है. हाल में विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चयन का अधिकार आलाकमान को सौंपा गया था.
विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे रोज विधायक डॉ गोङ्क्षवद ङ्क्षसह ने सदन को राहुल के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की जानकारी दी.
प्रदेश में नवम्बर 2018 में विधानसभा के चुनाव होने हैं,इस लिहाज से इस नियुक्ति को अहम माना जा रहा है. अजय दिवंगत नेता अर्जुन सिंह के पुत्र हैं,उन्हें सत्यदेव कटारे को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के पहले भी पद पर पुर्नवापसी की संभावना थी. लेकिन निर्णय कटारे के पक्ष में आया.