नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को नेहरू-गांधी परिवार के संसदीय खेत्रों के मतदाताओं को संबोधित पत्र में कहा कि वह चाह कर भी किसी कारणवश उप्र में विधानसभा का चुनाव प्रचार नहीं कर सकी हैं.
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की जनता को चि_ी लिखी है,जिसमें कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की गई है.
उन्होंने पत्र को उनकी निजी चि_ी समझने का मतदाताओं से आग्रह करते हुए लिखा कि रायबरेली और अमेठी हमारे जीवन का, हमारे वजूद का अभिन्न हिस्सा हैं. हम जो कुछ भी हैं इन्हीं क्षेत्रों की वजह से है. यह विशेष रिश्ता ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है.