चेन्नै, मलयाली फिल्मों की ऐक्ट्रेस वरालक्ष्मी ने उनके साथ हुई छेडछाड़ के मामले को सोशल मीडिय़ा पर शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि किस प्रकार टीवी चैनल के प्रोग्रामिंग हेड ने उन्हें परेशान किया.
वह स्टार शरत कुमार की बेटी हैं. उन्होंने कहा कि आधे घंटे की मीटिंग जब खत्म हो रही थी तब प्रोग्रामिंग हेड ने उनसे कहा कि क्या हम बाहर मिल सकते हैं? उसने यह भी कहा, मुलाकात काम से नहीं अन्य चीजों के लिए रहेगी. इसके बाद उन्होंने लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं पर पर चिंता जताई है.