मुंबई, 10 करोड़ ग्राहकों के साथ मिलने के बाद रिलायंस जियो ने प्राइम मेंबरशिप प्लान लांच किया है.
यूजर्स को 303 रुपए के प्लान में हर महीने अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. खास बात यह है कि 99 रुपये की यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो ग्राहक और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुडऩे वाले नए यूजर्स ही ले पाएंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खास तौर पर आयोजित कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ ग्राहक जियो के को-फाउंडर हैं. इस लिए हमारा यह कर्तव्य है कि जो कोई जियो के साथ है उसे आने वाले दिनों में और फायदा मिले. अंबानी ने कहा कि जियो का वादा है कि देश में किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग फ्री रहेगी और रोमिंग का चार्ज भी नहीं लगेगा. काबिलेगौर है कि 31 मार्च हैपी न्यू इयर ऑफर में अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. पर 1 अप्रैल से कस्टम टैरिफ प्लान ऑफर किए जाएंगे.