नई दिल्ली,चुनाव बाद वोटो की गिनती अलग-अलग बूथ के स्तर पर न होकर एक साथ करने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने अपने को अलग कर लिया है.
अभी बूथ के आधार पर वोट गिने जाते है,जिससे ये पता हो जाता है कि किस इलाके के लोगों ने किसे वोट किया हैं. इससे चुनाव बाद भेदभाव शुरु हो जाता है. ऐसे में वोटों की गिनती एक साथ हो.चीफ जस्टिस द्वारा सुनवाई से खुद को अलग करने से सुनवाई अब दूसरी बेंच करेगी.
केंद्र सरकार इसका विरोध कर रही है. उसने कहा है कि जो सवाल उठाया जा रहा है, वह सही नहीं है.