भोपाल,विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक आज विधान सभा भवन में संपन्न हुई जिसमें विधान सभा के बजट सत्र हेतु प्रस्तावित कार्यों को सुचारू रूप से निष्पादित किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, प्रभारी नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, विधायकगण सर्वश्री महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा, पंडित रमेश दुबे, सत्यप्रकाश सखवार तथा दिनेश राय मुनमुन सहित विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.
इधर,बजट प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला विधान सभा सदस्यों को उनके संसदीय कार्यों में प्रभावी भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से बजट प्रक्रिया एवं उसके विभिन्न पहलुओं तथा उपयोग से अवगत कराने के लिये बुधवार, दिनांक 22 फरवरी को मध्यप्रदेश
विधान सभा भवन स्थित मानसरोवर सभागार में सदन की कार्यवाही समाप्त होने के पश्चात् बजट प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च, दिल्ली के विषय विशेषज्ञों द्वारा विधायकों के लिये बजट संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी.