नई दिल्ली,करीब 9,000 करोड़ रुपए से अधिक की बैंकों की देनदारी वाले देश के मोस्ट वांटेड उद्योगपति विजय माल्या को लंदन से भारत लाने की मशक्कत जोर-शोर से चल रही है. उनके प्रत्यर्पण में केंद्र की मोदी सरकार को सफलता मिल सकती है.
मंगलवार को ब्रिटेन की सरकार से माल्या को भारत को सौंपे जाने का आश्वासन मिल गया है. ब्रिटेन ने आईपीएल के विवादास्पद रहे चेयरमेन ललित मोदी और 1993 के मुंबई बम धमाकों के वांछित टाइगर मेमन के खिलाफ भी ऐक्शन लेने की बात मान ली है.
माल्या इन दिनों लंदन में हैं. उन्हें वहां से वापस भारत प्रत्यर्पित करक लाना होगा,जिसके लिए नई दिल्ली में ब्रिटेन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की विदेश मंत्रालय के अफसरों से बातचीत हुई. सूत्रों ने कहा बैठक में विदेश मंत्रालय, सीबीआई, गृह मंत्रालय और आईबी के अधिकारी शामिल हुए . जिसमें प्रत्यर्पण के मामले मेंचर्चा की गई है.