महाराष्ट्र निकाय चुनाव के वोट पड़ रहे

मुंबई, मुंबई सहित महाराष्ट्र के नौ शहरों में निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं.चुनाव में 1.94 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. जो 10 शहरों के नगर निगमों के लिए प्रतिनिधि चुनेंगे. आज ही 11 जिला परिषदों के भी चुनाव हो रहे हैं.गौरतलब है 15 जिला परिषदों के पहले चरण के चुनाव 16 फरवरी को हुए थे.
सुबह एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने परिवार सहित वोट डाला.भाजपा और शिवसेना द्वारा एक-दूसरे पर कीचड़ उछाले जाने के कारण अंतिम चरण में प्रचार अभियान में तल्खी बनी रही. पिछले दो दशक में यह पहली बार है, जब ये दोनों दल निकाय चुनाव को अलग-अलग लड़ रहे हैं. कांग्रेस, राकांपा और मनसे भी चुनावी दौड़ में शामिल हैं. भाजपा सबसे बड़े स्थानीय निकायों में से एक बीएमसी में सत्ता हासिल करने की कोशिश में है. बीएमसी का सालाना बजट 37,000 करोड़ रूपये से अधिक होता है. दस स्थानीय निकायों की 1268 सीटों के लिए 9208 प्रत्याशी मैदान में हैं, 11 जिला परिषदों के लिए 654 सीटों पर 2956 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं और 118 पंचायत समितियों की 1288 सीटों के लिए 5167 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. 15 जिला परिषदों और 165 पंचायत समितियों के लिए मतदान का पहला चरण 16 फरवरी को हुआ जहां 69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतगणना 23 फरवरी को होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *