भोपाल, मध्यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का बजट सत्र मंगलवार, 21 फरवरी,से आरंभ होकर 31 मार्च, 2017 तक चलेगा. इस उनतालीस दिवसीय सत्र में बाईस बैठकें होंगी.विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने आज विधान सभा में की जा रही सत्र संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे.
बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधान सभा सचिवालय में कुल 5,931 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 105, स्थगन प्रस्ताव की 17,अशासकीय संकल्प की 48 तथा शून्यकाल की 35 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. सत्र का आरंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा. इस सत्र के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2017-2018 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे.उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का यह त्रयोदश सत्र होगा.
लिफ्ट का शुभारंभ
विधायक विश्राम गृह के नवीन पारिवारिक परिसर में विधायकों की सुविधा की दृष्टि से तीन लिफ्ट लगाई गई हैं जिनका शुभारम्भ आज विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने किया. डॉ. शर्मा ने विधान सभा भवन में भी आज दो नवीन लिफ्ट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.