मुंबई, जाकिर नाइक के गैर-सरकारी संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर हवाला कारोबार में शामिल होने के आरोप की कडिय़ां जुडऩे लगी हैं. हाल में उनके एनजीओ के मुख्य वित्तीय अधिकारी आमिर गजदार की गिरफ्तारी हुई थी अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस मामले की तफ्तीश के सूत्र पाकिस्तान से जुड़े दिख रहे हैं. इस मामले की जांच दाऊद गिरोह की ओर मुडती जा रर्ही है. यह भारत में सक्रिय बड़े हवाला कारोबार में से एक संभव है. कराची के कुछ कारोबारियों ने नाइक के एनजीओ के बैंक खाते में पैसा डाला था. यह दाऊद से जुड़े लोग हैं,एैसा पड़ताल में पता चला है. सूत्रों ने कहा कि अब इसकी अगली कड़ी में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के साथ नाइक के एनजीओ के संबंध खंगाले जा रह हैं.