भोपाल,सोमवार को प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता तय करने का अधिकार पार्टी आलाकमान को सौंप दिया गया. बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव इस संबंध में रखा गया था.
बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन,प्रदेश प्रभारी मोहनप्रकाश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव मौजूद रहे.
इसके पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर नेता के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही. वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह की राय थी कि नेता का चयन इसी बैठक में हो पर जब अधिकांश विधायकों की राय दिल्ली के पक्ष में आई तो फिर दिल्ली पर ही फैसला छोडऩे की बात बनी. इस बीच दोपहर एक बजे बैठक के निर्धारित समय से पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के आवास पर कुछ विधायकों की मौजूदगी से माहौल गरमा गया था. हालांकि नेता चयन का काम आसान नहीं है. इस पद के लिए शुरु से काफी सारे नाम चर्चा में रहे हैं. जिनमें कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन के अलावा वरिष्ठ विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा,रामनिवास रावत,मुकेश नायक और अजय सिंह के साथ ही गोविंद सिंह के नाम प्रमुखता से उभरते रहे हैं. क्योंकि विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरु हो रहा है. जिससे ये उम्मीद बंधी है कि सोमवार रात तक नेता्र प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान आलाकमान की ओर से कर दिया जाएगा. उधर,पार्टी नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार शाम को भोपाल आ रहे हैं. जहां वह मंगलवार को विधानसभा के घेराव के लिए आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.