लखनऊ,उप्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शातिपूर्ण ढंग से चल रहा है. इस चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है. सबेरे सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.
रविवार को जहां मतदान हो रहा है उनमें मध्य उप्र के इलाके शामिल हैं,जिनमें लखनऊ के अलावा कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव आदि जिले शामिल हैं.
तीसरे चरण में कुल 826 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.जिनमें से 614 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. करीबन 2.41 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. करीब 3618 मतदान केंद्रों संवेदनशील हैं.उधर, मतदान की निगरानी के लिए 3123 डिजिटल कैमरा व 1411 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. जबकि 2200 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जा रही है.