लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को 63 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव समेत 826 प्रत्याशी इस दौर में चुनाव लड़ रहे थे.जिसमें 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हुआ.
रविवार को जहां वोट पड़े वे इलाका मध्य उप्र में आते हैं,जो मुलायम परिवार का गढ़ रहा है. इटावा के जसवंतनगर और कानपुर के गोविन्दनगर में मामूली घटनाओं को छोड दिया जाए तो मतदान आमतौर पर शान्त रहा. लेकिन यहां हुई घटनाओं का मतदान पर असर नहीं पड़ा.